विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में Nirmala Sitharaman शामिल |

विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में Nirmala Sitharaman शामिल

nirmala sitharaman, Forbes, 100 powerful women, list Ranked 34, navpradesh,

nirmala sitharaman

न्यूयार्क/नवप्रदेश। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) फोब्र्स (Forbes) को विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं (100 powerful women) की सूची (list)में 34 वां स्थान (Ranked 34) मिला है। सूची में पहले स्थान पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और दूसरे नंबर पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष क्रिश्टिन लागार्ड हैं।

फोब्र्स की विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं की जारी सूची में श्रीमती सीतारमण ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप से क्रमश:छह और आठ पायदान ऊपर हैं । महारानी को 40 वां और इवांका ट्रंप को सूची में 42 वां स्थान मिला है। यही नहीं श्रीमती सीतारमण (nirmala sitharaman) का सूची में स्थान न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंदा अर्डर्न से भी ऊपर हैं ।

सुश्री अर्डन सूची में 38 वें स्थान पर हैं। सूची में स्थान पानी वाली अन्य भारतीय महिलाओं में एचसीएल कार्पोरेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी निदेशक रोशनी नडार मल्होत्रा और बायोकान संस्थापक किरन मजूमदार शा भी शामिल हैं । दोनों का सूची में स्थान क्रमश: 54 वां और 65 वां है ।

5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में ये बड़ा कदम

सूची में पहले स्थान पर लगातार नौवीं बार जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का नाम है । दूसरे नंबर पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष क्रिश्टिन लागार्ड हैं । अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी का सूची में तीसरा स्थान है । बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 29 वें स्थान पर हैं।

इसी वर्ष 30 खरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था: सीतामरण

नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में श्रीमती सीतारमण (nirmala sitharaman) को वित्त मंत्री का प्रभार दिया गया था । पिछली सरकार में वह रक्षा मंत्रालय संभाल रही थी । श्री अरुण जेटली ने अस्वस्थ होने की वजह से इस बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया था और श्रीमती सीतारमण को देश की पहली पूर्ण वित्त मंत्री होने का श्रेय मिला है। इससे पहले स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पास कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था । फोब्र्स की शक्तिशाली 100 महिलाओं की सूची में वित्त मंत्री नयी हैं । (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *