Nirbhaya scandal : चारों दोषियों की डमी को सूली पर चढ़ाया

Nirbhaya scandal : चारों दोषियों की डमी को सूली पर चढ़ाया

Nirbhaya scandal, Four convicts, dummy, Trial, navpradesh,

Nirbhaya scandal

नई दिल्ली/नवप्रदेश। निर्भया कांड (Nirbhaya scandal) के दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी होनी वाली है। इससे पहले जेल में पहले चारों दोषियों (Four convicts) के गले का नाप लिया गया था जिसके बाद डमी (dummy) तैयार कर ट्रायल (Trial) लिया गया। यह ट्रायल सफल रहा।

Nirbhaya Gang rape : चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी

ट्रायल में चारो दोषियों को फांसी (Hanging) देने के लिए पर्याप्त समय और कोई भी गड़बड़ी ना जिसके लिए प्रशासन पहले से ही पुरी तैयारी कर रहा है। प्रशासन के हिसाब से चारों आरोपियों को फांसी (Hanging) पर लटकाने के बाद उन्हें फांसी कोठी तक बाहर लाने में लगने वाले समय का भी मुलांकन किया जा रहा है।

Nirbhaya scandal : गुनाहगार ने दिए अजीबो गरीबों तर्क, मांगी फांसी में रियायत

जल्लदा के हिसाब से दोषियों की डमी तैयार की गई जिसके बाद उसका ट्रायल किया गया। यह भी सफल रहा। जिन रस्सियों से चारों दोषियों को फांसी (Hanging) देना उसे भी मक्खन लगाकर लॉकर में रख दिया गया है ताकि रस्सियां मुलायम बनी रहें। प्रशासन ने इन चारों आरोपियों के लिए चार नए सेल बनाए ताकि भागने के लिए सुरंग न खोल लें। प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पुरी कर ली गई।

Nirbhaya scandal : आरोपियों की उड़ी नींद, खाना-पीना भी किया बंद

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *