कुछ ऐसा बोल गई वरिष्ठ वकील कि निर्भया की मां को कहना पड़ा- वो... |

कुछ ऐसा बोल गई वरिष्ठ वकील कि निर्भया की मां को कहना पड़ा- वो…

nirbhaya gang rape case, senior lawyer indira jai singh, navpradesh,

nirbhaya gang rape case

नई दिल्ली/नवप्रदेश। निर्भया (nirbhaya gang rape case) सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों को लेकर लगातार नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। अब वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह (senior lawyer indira jai singh) ने निर्भया (nirbhaya mother) की मां को सुझाव दिया है कि वह दोषियों को माफ कर दें। इस पर निर्भया की मां का तीखा जवाब मिला है।

उन्होंने कहा, ‘आखिर इंदिरा जयसिंह (senior lawyer indira jai singh) मुझे यह सुझाव देने वाली कौन हैं? देश के सभी लोग दोषियों को फांसी चाहते हैं।’ निर्भया (nirbhaya mother) की मां ने आगे कहा कि मैं कभी दरिदों को माफी नहीं दूंगी। यदि भगवान भी आकर कहेंगे कि तुम इन्हें माफ कर दो, तब भी माफ नहीं करूंगी। बता दें कि

शुक्रवार को ही वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा था कि जिस प्रकार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पति व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को माफ कर दिया था। उसी प्रकार निर्भया (nirbhaya gang rape case) की मां को भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए। निर्भया की मां इसी सलाह पर भड़क गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *