#NirbhayaCaseConvicts : निर्भया के दरिंदों को सुबह 5:30 बजे हुई फांसी

#NirbhayaCaseConvicts : निर्भया के दरिंदों को सुबह 5:30 बजे हुई फांसी

#NirbhayaCaseConvicts,

nirbhaya convict hanged

#NirbhayaCaseConvicts

नई दिल्ली /नवप्रदेश। #NirbhayaCaseConvicts . निर्भया (nirbhaya convict hanged) के दरिंदों काे आखिरकार शुक्रवार सुबह पांच बजे फांसी पर लटका दिया गया। फांसी रोकने के लिए सभी दोषी- पवन गुप्ता, मुकेश सिंह, विनजय शर्मा व अक्षय ठाकुर ने अंतिम समय तक पैंतरे चले। निर्भया (nirbhaya convict hanged) के दोषियों ने गुरुवार दिन को पटियाला हाउस कोर्ट (patiala house court) में फांसी की रोक की मांग को लेकर अर्जी दी गई , जो खारिज हो गई।

Nirbhaya : कंगना रनौत बोली-ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए

#NirbhayaCaseConvicts . पटियाला हाउस कोर्ट (patiala house court) के बाद रात को निर्भया के दोषियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन हाईकोर्ट (delhi high court) के जज ने दोषियों को तल्ख लहजे में कहा कि अब आपके ममुवक्किलों को भगवान से मिलने का समय आ गया है। और हाईकोर्ट (delhi high court) करीब 12 बजे अर्जी खारिज कर दी।

निर्भया के दरिंदों के बाद अब इन बहनों को हो सकती है फांसी, 42 लड़कों की…

#NirbhayaCaseConvicts. इसके बाद दोषियों के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वकील 2:30 बजे सुप्रीम कोर्ट (supreme court quash nirbhaya convict plea ) के रजिस्ट्रार के पाए गए। रात करीब 3:30 बजे सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई, जो करीब 50 मिनट तक चली। लेकिन सुप्रीम कोर्ट (supreme court quash nirbhaya convict plea) ने याचिका को आधारहीन बताते हुए इसे खारिज कर दिया और आखरिकार सुबह 5:30 बजे चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई । निर्भया को इंसाफ मिलने पर उसकी मां व उसके परिवार ने खुशी जताई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *