छत्तीसगढ़ में रात हुई सर्द, ओला वृष्टि ने बदला मौसम का मिजाज

छत्तीसगढ़ में रात हुई सर्द, ओला वृष्टि ने बदला मौसम का मिजाज

Night turned cold in Chhattisgarh, hailstorm changed the mood of the weather

Hailstorm in CG

रायपुर/नवप्रदेश। Hailstorm in CG : राजधानी में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। शाम होते ही बारिश और ओलावृष्टि ने ठंड बढ़ा दी जिससे लोगों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है इससे लोग परेशान होते नजर आए।

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मंगलवार शाम को हुई झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। शहर के विभिन क्षेत्रों में करीब घंटों तक हुए बारिश ने मौसम को सर्द बना दिया। बारिश की वजह से प्रदेश का पारा भी गिर गया जिससे लोगों को हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है।

यही कमोबेश हालात पुरे प्रदेशभर का मंगलवार को रहा। प्रदेश के पांचों संभाग में ओलावृष्टि का नजारा दिखाई दिया। ख़ासकर सरगुजा और कोरिया का पूरा इलके की सड़कों पर बर्फ के चादर दिखाई दी जो काफी सुहाना लग रहा था।

Night turned cold in Chhattisgarh, hailstorm changed the mood of the weather
Hailstorm in CG

अचानक हुई ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी हैं। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही ओला वृष्टि होने की चेतावनी जारी कर दिया था। मौसम विभाग की माने तो एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से उत्तर तेलंगाना तक विदर्भ होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में 1.5 किलोमीटर तक स्थित है।

प्रदेश में 29 दिसंबर, बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में मुख्यतः उत्तरी भाग में गरज चमक के साथ ओले गिरने की भी संभावना भी है। प्रदेश में कुछ पैकेट में मध्यम से घना कोहरा प्रातः काल में बनने की प्रबल संभावना है। प्रदेश में बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट होगी जबकि न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *