Night Chowpatty Of The Capital Raipur : गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- नाइट चौपाटी का समय बढ़ाने को लेकर फिलहाल फैसला नही

Night Chowpatty Of The Capital Raipur :
रायपुर/नवप्रदेश। Night Chowpatty Of The Capital Raipur : नाइट चौपाटी का समय बढ़ाने को लेकर फिलहाल शासन ने अभी कोई फैसला नही लिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापारियों को डिप्टी CM एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने धन्यवाद दिया। वे रायपुर के नाइट चौपाटी पहुंचे थे। विजय शर्मा इस दौरान उनकी एमजी रोड के व्यापारियों से हुई चर्चा।
देर रात व्यापार की अनुमति को लेकर हुई बातचीत। समय वृद्धि को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं। शहर की शांति व्यवस्था पर व्यापारियों के सहयोग के लिए दिया धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा व्यापारियों के अन्य मुद्दों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।