ISIS आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, 'इस' राज्य में कई जगहों पर छापेमारी

ISIS आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, ‘इस’ राज्य में कई जगहों पर छापेमारी

NIA takes major action against ISIS terrorist module, raids conducted at several places in 'this' state

NIA major action against ISIS terrorist module

-सूत्रों के अनुसार चेन्नई और मयिलादुथुराई जिलों में तलाशी अभियान

नई दिल्ली। NIA major action against ISIS terrorist module: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस आतंकियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। एनआईए ने आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल के संबंध में प्राप्त महत्वपूर्ण सबूतों के आधार पर तमिलनाडु में 25 स्थानों पर छापे मारे हैं।

सूत्रों के अनुसार राजधानी चेन्नई और मयिलादुथुराई जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस तलाशी अभियान को 2023 कोयम्बटूर विस्फोटों की जांच के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। एनआईए (NIA major action against ISIS terrorist module) की जांच में अरबी भाषा केंद्र का नाम प्रमुखता से सामने आया है। इस केंद्र से जुड़े लोगों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ताकि विदेशी आतंकवादी संगठनों से उनके संबंधों का पता लगाया जा सके।

जम्मू-कश्मीर में भी एनआईए की कार्रवाई

दूसरी ओर एनआईए की टीमों ने आतंकी साजिश के सिलसिले में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में छह अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। ये छापे श्रीनगर, बडगाम और सोपोर में मारे गए। जानकारी के अनुसार आतंकी साजिश का यह मामला पिछले साल दर्ज किया गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *