BREAKING : भीमा मंडावी हत्या मामले में एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट, 33…,5…,6…, 22 अब भी…
नई दिल्ली/नवप्रदेश। एनआईए (nia file chargesheet in bhima mandavi murder case) ने भाजपा विधायक भीमा मंडावी ( mla bhima mandavi murder case) की हत्या के मामले में एनआईए (nia file chargesheet bhima mandavi murder case) ने विशेष अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है।
33 आरोपी, 5 की मौत, 6 गिरफ्तार, 22 अब भी फरार
इस चार्जशीट में 33 लोगों के आरोपी होने का उल्लेख है। हालांकि भीमा मंडावी (mla bhima mandavi murder case) हत्याकांड की जांच के दौरान इनमें से 5 की मौत हो चुकी है। 22 आरोपी फरार हैं। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए ने दिल्ली की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की है।
हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण एनआईए इस मामले की जांच कर रही थी। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक मंडावी की उनके चार सुरक्षारक्षकों समेत हत्या कर दी गई थी। नक्सलियों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बीते दिनों इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी से भी पूछताछ की गई थी।