NHM Mitanin Andolan : रायपुर में मितानिनों का प्रदर्शन…कांकेर में पुलिस ने रोक दीं गाड़ियां...

NHM Mitanin Andolan : रायपुर में मितानिनों का प्रदर्शन…कांकेर में पुलिस ने रोक दीं गाड़ियां…

NHM Mitanin Andolan

नियमितीकरण और मानदेय वृद्धि की मांग पर 7 अगस्त से आंदोलनरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता

NHM Mitanin Andolan : राजधानी रायपुर में आज प्रस्तावित प्रदेश स्तरीय मितानिनों का प्रदर्शन शुरू होने से पहले ही कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने रायपुर की ओर रवाना हो रही मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के वाहनों की जांच और रोकथाम शुरू कर दी।

प्रदर्शन के लिए अधिकृत स्थल रायपुर का तूता धरना स्थल है। लेकिन बीच रास्ते पर रोकथाम से कार्यकर्ताओं में नाराजगी साफ देखी जा रही है।

मितानिनों की प्रमुख मांगें

सेवाओं का नियमितीकरण
मानदेय में वृद्धि
कार्य परिस्थितियों में सुधार
मितानिनें 7 अगस्त से लगातार आंदोलन कर रही हैं और राजधानी(NHM Mitanin Andolan) स्तर पर अपनी आवाज़ उठाना चाहती थीं।

मितानिनों और नेताओं की प्रतिक्रियाएँ

भानुप्रतापपुर की मितानिन सुशीला पोटाई ने कहा – “हम राजधानी जाकर अपनी समस्याएँ बताना चाहती हैं, लेकिन हमें रास्ते में ही रोक दिया जा रहा है। यह हमारे लोकतांत्रिक अधिकार का हनन है।”

वहीं, शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्र मौली मिश्रा ने कहा – “सरकार संवेदनहीन रवैया अपना रही है। शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगें रखने वाली मितानिनों को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को बातचीत से समाधान निकालना(NHM Mitanin Andolan) चाहिए।”

राजधानी में जुटने की थी बड़ी तैयारी

आज रायपुर में होने वाले प्रदर्शन में हजारों मितानिनों के शामिल होने की संभावना थी। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब आंदोलन और तेज होने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *