NHAI Road Condition Chhattisgarh : सड़क से आओ तभी समझ पाओगे…हाई कोर्ट ने NHAI अफसर को बुलाया….खराब NH पर जताई नाराज़गी…

NHAI Road Condition Chhattisgarh : सड़क से आओ तभी समझ पाओगे…हाई कोर्ट ने NHAI अफसर को बुलाया….खराब NH पर जताई नाराज़गी…

NHAI Road Condition Chhattisgarh

NHAI Road Condition Chhattisgarh

NHAI Road Condition Chhattisgarh : बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे की बदहाल स्थिति पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एक ऐतिहासिक टिप्पणी करते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अफसरों को आईना दिखा दिया है। कोर्ट ने साफ कहा – जब तक खुद उस टूटी-फूटी सड़क से गुजरोगे नहीं, तब तक जनता की तकलीफ का एहसास नहीं होगा।

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति बीडी गुरु की खंडपीठ ने NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर को कोर्ट में तलब किया है और आदेश दिया है कि वे बिलासपुर से रायपुर तक उसी जर्जर सड़क मार्ग से सफर करके आएं, ताकि सड़क की सच्चाई खुद महसूस कर सकें।

 “एफिडेविट से नहीं, सड़क से जवाब चाहिए”: कोर्ट की खरी-खरी

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एनएचएआई के वकील से तीखे सवाल पूछते हुए कहा:- “मिस्टर वानखेड़े, क्या आप खुद उस रास्ते से रायपुर जाते हैं? क्या आपने देखा है कि सड़क की हालत कितनी खतरनाक है? आम जनता ही नहीं, जानवर तक इसकी चपेट में आ रहे हैं।”

कोर्ट ने यह भी कहा कि अब केवल कागजी बयान या हलफनामे से काम नहीं चलेगा – जमीनी हकीकत जानने के लिए सड़क पर उतरना होगा।

120 KM लंबा दर्द: राजधानी से जुड़े इस हाईवे की हालत ‘राष्ट्रीय शर्म’

बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग छत्तीसगढ़(NHAI Road Condition Chhattisgarh) के दो प्रमुख शहरों को जोड़ता है। लेकिन करीब 120 किलोमीटर लंबा यह मार्ग, खस्ताहाल सड़क, उखड़े मटेरियल, और बेतरतीब निर्माण की वजह से जानलेवा बन चुका है।

कोर्ट ने खासतौर पर सड़क पर छोड़े गए निर्माण सामग्री और असावधानीपूर्वक काम पर नाराजगी जताई, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं।

क्या अब जागेगा सिस्टम? अगली सुनवाई में मांगा व्यक्तिगत जवाब

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगली सुनवाई मंगलवार को होगी, जिसमें NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित(NHAI Road Condition Chhattisgarh) होकर जवाब देना होगा। यह मामला अब सिर्फ एक सड़क की मरम्मत का नहीं, जनता की जान-माल की सुरक्षा और जवाबदेही के सिद्धांत से भी जुड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *