NHAI New Fastag Pass : सिर्फ 3 हजार रुपये में 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे निजी वाहन…NHAI की नई सुविधा…

NHAI New Fastag Pass
NHAI New Fastag Pass : स्वतंत्रता दिवस से देशभर के निजी वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 15 अगस्त से वार्षिक फास्टैग पास की शुरुआत करने का ऐलान किया है। इसके तहत कार, जीप और वैन मालिक अब मात्र 3,000 देकर पूरे साल में 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस सुविधा का उद्देश्य न केवल यात्रियों का खर्च कम करना है, बल्कि टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों से भी निजात दिलाना है।
15 रुपये में टोल पार, सालाना भारी बचत
फिलहाल एक टोल पार करने का औसत शुल्क 100 है, लेकिन नई योजना के तहत यह घटकर सिर्फ 15 रह जाएगा। यानी पहले जहां 200 टोल पार करने पर करीब 20,000 खर्च होते थे, अब केवल 3,000 में यह संभव होगा।
यह पास एक साल या 200 टोल ट्रिप (जो भी पहले पूरा हो) के लिए मान्य होगा।
अगर कोई व्यक्ति 200 ट्रिप जल्दी पूरी कर लेता है, तो नया पास लेना होगा।
पुराने फास्टैग से ही होगा रिचार्ज
इसके लिए नए फास्टैग की जरूरत नहीं होगी। जो फास्टैग(NHAI New Fastag Pass) पहले से लगे हैं, उन्हें ही रिचार्ज कराना होगा।
रिचार्ज राजमार्ग एप, NHAI वेबसाइट और सड़क परिवहन मंत्रालय पोर्टल पर किया जा सकेगा।
सुविधा केवल उन्हीं फास्टैग पर मिलेगी, जो ब्लैकलिस्टेड नहीं हैं।
पास को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा, और किसी अन्य वाहन में उपयोग करने पर यह तुरंत डिएक्टिवेट हो जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी राहत
विशेषज्ञों का मानना है कि यह सुविधा लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के लिए खास फायदेमंद(NHAI New Fastag Pass) होगी। खासकर दिल्ली-मुंबई, जयपुर-आगरा, लखनऊ-कानपुर जैसे हाईवे रूट पर सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।