नक्सलियों का छह माह में हो रहा सफाया, शाह ने सीआरपीएफ को बताया ये तरीका

नक्सलियों का छह माह में हो रहा सफाया, शाह ने सीआरपीएफ को बताया ये तरीका

next six month, chhattisgarh, naxal elimination, home minister amit shah, crpf, navpradesh,

home minister amit shah against naxals

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। अगले छह माह (next six month) में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) से नक्सलियों (naxal) का सफाया (elimination) हो सकता है। गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) ने सीआरपीएफ (crpf) को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री शाह ने सीआरपीएफ से कहा कि वह अगले छह माह नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी व निर्णायक अभियान चलाए।

सीआरपीएफ (crpf) के मुताबिक शाह (home minister amit shah) ने यह भी कहा है कि शहरी नक्सलवाद व इसको पनाह देने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी होगी। बता दें कि शाह शुक्रवार को सीआरपीएफ के दफ्तर पहुंचे थे। यहां उन्होंने नक्सल समस्या से निपटने के लिए सीआरपीएफ के आला अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए। जिसकी जानकारी सीआरपीएफ की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

रोड कनेक्टिविटी व मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधारने पर भी जोर

इसके मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री ने गहमंत्री ने नक्सल प्रभावित इलाकों में रोड कनेक्टिविटी व मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर भी बल दिया है। साथ ही फोर्स को एक तरह से अगले छह माह में नक्सलियों (naxal) के सफाए (elimination) के लिए निर्देशित करते हुए उनके खिलाफ प्रभावी व निर्णायक अभियान चलाने को कहा है। लिहाजा छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) से भी अगले छह माह (next six month) में नक्सलियों का सफाया हो सकता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

1 thought on “नक्सलियों का छह माह में हो रहा सफाया, शाह ने सीआरपीएफ को बताया ये तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *