Newly Bride Ran With Lakhs : 17 दिन बाद तय थी शादी, लाखों लेकर युवती लापता

Newly Bride Ran With Lakhs : 17 दिन बाद तय थी शादी, लाखों लेकर युवती लापता

Newly Bride Ran With Lakhs,

रेवाडी, नवप्रदेश। खोल थाना क्षेत्र के एक गांव से 18 वर्षीय युवती लापता हो गई। युवती की 17 दिन बाद शादी थी। स्वजन शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे।

स्वजन ने गांव खालेटा के रहने वाले एक युवक पर उनकी बेटी को अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। खोल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही (Newly Bride Ran With Lakhs) है।

पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने कहा है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी आठ जनवरी की रात को अपने कमरे में सो रही थी।अगले दिन स्वजन उठे तो युवती अपने कमरे में नहीं थी।

युवती के वापस घर नहीं लौटने पर स्वजन ने उसकी तलाश की। सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लग (Newly Bride Ran With Lakhs) पाया।

स्वजन ने बताया कि युवती की 27 जनवरी को शादी तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। शादी के लिए बनवाए गए लाखों रुपये के जेवरात व दो लाख 70 हजार रुपये की नकदी भी घर से गायब (Newly Bride Ran With Lakhs) है।

स्वजन ने युवती पर ही सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर जाने का संदेह जताया है। युवती के पिता ने गांव खालेटा के रहने वाले एक युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। युवती कई दिनों से युवक के संपर्क में थी।खोल थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *