नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने लिया पदभार, डॉ.भारतीदासन ने दी बधाई

नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा ने लिया पदभार, डॉ.भारतीदासन ने दी बधाई

Newly appointed Public Relations Commissioner Dipanshu Kabra took charge, Dr. Bharathidasan congratulated

Deepanshu Kabra

रायपुर/नवप्रदेश। वरिष्ठ IPS अधिकारी दीपांशु काबरा (Deepanshu Kabra) ने आज नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में आयुक्त जनसंपर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद का पदभार ग्रहण किया। आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद डॉ. एस. भारतीदासन ने उन्हें कार्यभार सौंपा।

डॉ. एस. भारतीदासन ने नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त काबरा (Deepanshu Kabra) को गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा छत्तीसगढ़ के अपर परिवहन आयुक्त भी हैं। दीपांशु काबरा रायपुर के सबसे पहले SSP रहे। इसके बाद काबरा रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर रेंज के IG की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। उनकी पहचान एक कर्मठ अफसर के तौर पर है। उनके मिलनसार व्यक्तित्व ने ही उन्हें आज इस स्थान पर पहुँचाया है।

संवाद कार्यालय में कार्यभार सौंपने से पहले डॉ. एस. भारतीदासन ने नये आयुक्त दीपांशु काबरा का जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय कराया। इस अवसर पर संचालक जनसम्पर्क सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक जनसंपर्क द्वय जे.एल.दरियो तथा उमेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ संवाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश मिश्रा सहित जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त दीपांशु काबरा (Deepanshu Kabra) ने रायपुर स्थित जनसम्पर्क संचालनालय की समाचार शाखा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शाखा की कार्य प्रणाली के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *