New Year Meet : नववर्ष मिलन एवं प्रीमियर लीग 2023 पुरस्कार वितरण समारोह, ये होंगे अतिथिगण

New Year Meet : नववर्ष मिलन एवं प्रीमियर लीग 2023 पुरस्कार वितरण समारोह, ये होंगे अतिथिगण

रायपुर, नवप्रदेश। संचालनलयीन राजपत्रित अधिकारी संघ और संचालनालयीन शासकीय संघ के संयुक्त तत्वाधान में नववर्ष मिलन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन इंद्रावती परिसर पर एसबीआई बैक के सामने ध्वजारोहन स्थल  किया जा रहा (New Years Meet) है ।

जिसमें प्रमुख अतिथिगण मान. डॉ प्रेमसाय सिंह जी मंत्री स्कूल षिक्षा एवं सहकारिता विभाग, मान कवासी लखमा मंत्री अबकारी विभाग,  मान. शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रसासन एवं श्रम विभाग एवं माननीय अमरजीत भगत खाद्य एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ षासन और अतिविषिष्ट अतिथि के रूप  में माननीय सुषील सन्नी अग्रवाल जी अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्ज) छ.ग.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल,

विषेष अतिथीगणो में डॉ.सी.आर.प्रसन्ना (आई.ए.एस.) नोडल अधिकारी इंद्रावती भवन नया रायपुर माननीय नीनकंठ टीकाम (आई.ए.एस.) संचालक कोश लेखा पेषन नवा रायपुर माननीय कमल वर्मा प्रदेष अध्यक्ष छ.ग.राजपत्रिक अधिकारी संघ, संयोजक छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेषन माननीय रामसागर कौषले अध्यक्ष

विभागाध्यक्ष षासकीय कर्मचारी संघ प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दीपेष साव कृत चंदैनी गोदा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम का मंचन समय दोपहर 12 बजे से किया (New Years Meet) जायेगा

आयोजन समिति के सदस्य संतोष कुमार वर्मा, नंदलाल चौधरी, डी. पी. टावरी, सत्येद्र देवांगन, जय साहू, जगदीप बजाज, नीरज राय, भोला पटेल, आलोक वशिष्ट, आर. एन. पटेल, सुभाष श्रीवास्तव, श्री भोलाराम कीर, युगल किशोर,

अविनाश तिवारी, आशीष ठाकुर, सुरेश दीदी, अमित पाटिल, राजकुमार सोंधिया, देवाशीष दास, श्री लोकेश वर्मा, श्री जी.आर. परसे, श्री टाकेश ठाकुर, सुप्रिया चन्द्राकर, श्री डिकेन्द्र खूंटे, एम. डी. मानिकपुरी (New Years Meet) है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *