New Year 2023 : नए साल में झारखंड में दिखेगा बदलाव, इन 5 योजनाओं से स्टूडेंट्स और युवाओं की उम्मीदों को लगेंगे पंख

New Year 2023 : नए साल में झारखंड में दिखेगा बदलाव, इन 5 योजनाओं से स्टूडेंट्स और युवाओं की उम्मीदों को लगेंगे पंख

रांची, नवप्रदेश। साल 2023 में झारखंड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं राज्य सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखकर बनाई गई 5 योजनाओं से युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। झारखंड सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप की शुरुआत की है। इसके अलावा 4 अन्य प्रमुख योजनाओं से राज्य के छात्र-छात्राओं और युवाओं को आने वाले समय में काफी फायदा मिलेगा। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना, एकलव्य प्रशिक्षण योजना और गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शामिल है।

मुख्यमंत्री सारथी योजना कौशल विकास योजना के तहत संचालित होगी। इसके तहत अब जिला मुख्यालय की जगह प्रखंड स्तर तक सेंटर बनाएं जाएंगे। योजना के तहत कई तरह के प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं रोजगार प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा। इसके तहत प्रति माह लड़कों को एक हजार और लड़कियों को 1500 रुपये दिए जाएंगे। रोजगार नहीं मिलने पर एक साल तक प्रोत्साहन भत्ता दिए जाने की योजना है।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन शिक्षा योजना के तहत 10वीं पास छात्र-छात्राओं को कोचिंग की सुविधा देने की योजना है। इसके तहत रहने के लिए 2500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। लेकिन जिनके परिजन इनकम टैक्स देय वाले दायरे में आएंगे, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना के तहत इंजीनियरिंग से लेकर सीए तक कुल 7 तरह की कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। 8 हजार बच्चों को पहले चरण में प्रवेश मिलेगा। बच्चों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस योजना में आरक्षण पॉलिसी भी लागू रहेगी।

एकलव्य प्रशिक्षण योजना पूरी तरह से जॉब ओरिएंटेड योजना है। इसके तहत राज्य के 27 हजार बच्चों को कोचिंग की सुविधा मिलेगी। एकलव्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से 3 माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे छात्र-छात्राओं को को भविष्य में रोजगार प्राप्त होगा। इसके अलावा सरकार की ओर से 3 महीने तक अलग-अलग भत्ता भी प्रदान किया जाएगा। इसमें रोजगार भत्ता, यात्रा भत्ता और प्लेसमेंट भत्ता शामिल है। योजना के तहत कंप्यूटर की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। जिसकी मदद से छात्र प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *