New Roads In Naxal Areas : बस्तर के दुर्गम क्षेत्रों में 85 नई सड़कें चिन्हित, 40 का कार्य प्रगति पर 11 सड़कें पूर्ण

New Roads In Naxal Areas : बस्तर के दुर्गम क्षेत्रों में 85 नई सड़कें चिन्हित, 40 का कार्य प्रगति पर 11 सड़कें पूर्ण

New Roads In Naxal Areas :

New Roads In Naxal Areas :

डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा- विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही विष्णुदेव सरकार

रायपुर/नवप्रदेश। New Roads In Naxal Areas : डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के लिए 40 सड़कों का निर्माण प्रगति पर है तो वहीँ 11 सड़कें पूर्ण हो गई हैं। श्री शर्मा ने इसका सारा श्रेय प्रदेश की विष्णुदेव सरकार को देते हुए कहा हम सब हर संभव प्रयास कर रहे है। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस शासन में सड़कों का निर्माण रुका पड़ा था। हमारी सरकार बनी तो मात्र 4 माह के अल्प समय में हमने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 11 सड़कों का निर्माण पूर्ण कर लिया है।

बता दें कि डिप्टी CM विजय शर्मा गृह मंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं। पहली बार इन विभागों की समन्वित रणनीतिक कार्यशैली नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। उप-मुख्यमंत्री का कहना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण में सबसे बड़ी बाधा सुरक्षा को लेकर थी। इस दिशा में सबसे बड़ा प्रयास हमने यह किया कि इसके लिए योजना बनाकर अब संयुक्त बैठक प्रारंभ की है, जिसमें गृह विभाग और पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एक साथ बैठते हैं।

एडीजी, आईजी एसआईबी और पंचायत विभाग एकजुट

एडीजी नक्सल विवेकानंद, आईजी एसआईबी ओपी पाल और पंचायत विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक रायपुर व दंतेवाड़ा में विभागों की संयुक्त बैठक लेकर सड़कें चिन्हित करते हैं, उन्हें सुरक्षा देते हैं और के.के. कटारे के नेतृत्व में निर्माण तेजी से पूर्ण कराते हैं। संयुक्त बैठकों में अब तक कुल 85 सड़कों को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 259.90 किलोमीटर की 40 सड़कों का निर्माण प्रगति पर है।

जनमन योजना के तहत 9 सड़कें स्वीकृत

यह सभी सड़कें दुर्गम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हैं। यह विकास की रफ्तार गांव तक पहुंचाने का एक अभिनव प्रयास है। यह विषय महत्वपूर्ण है कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम क्षेत्र जहां आजादी के बाद आज तक शासन नहीं पहुंच पाया वहां सर्वे करके केंद्र सरकार की जनमन योजना के तहत 09 सड़क स्वीकृत की गई हैं, जिनमें 04 का निर्माण प्रारंभ हो चुका है। साथ ही 06 और सड़कों का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।

फ़ोर्स की सुरक्षा में 11 सड़कों का निर्माण पूर्ण

0 कांकेर, भानुप्रतापपुर और कोंडागांव जिला अंतर्गत एक-एक सड़क,

0 दंतेवाड़ा जिले में 03 सड़क तथा सुकमा जिले में 05 सड़कें शामिल हैं

0 कांकेर जिले में किसकोड़ो से कोटखुरसाई तक,

0 भानुप्रतापपुर जिले में बड़गांव प्रतापपुर रोड बड़े झारकट्टा तक,

0 कोंडागांव जिले में कोंडागांव कोरमेल रोड से स्कूल पारा

0 मातवाल से गुनिया पारा कुदुर तक,

0 दंतेवाड़ा में सुरनार से पटेल पारा तक,

0 कोरीरास किद्रीरास रोड से छोटेबेडमा तक,

0 कवलनार से झिरका तक,

0 सुकमा में डोलेरास से पेडलनार तक,

0 धनिकोडाता से डेंगोपारा तक,

0 कांहीगुड़ा मार्ग, चिकपल्ली मार्ग, मोशलपारा से सोब्बीरासपारा तक सड़क पूर्ण

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *