New District : इस शख्स ने 21 साल बाद बनवाई अपनी दाढ़ी, जानें क्यों...? |

New District : इस शख्स ने 21 साल बाद बनवाई अपनी दाढ़ी, जानें क्यों…?

New District: This person got his beard done after 21 years, know why...?

New District

अंबिकापुर/नवप्रदेश। New District : सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले को 32वें जिले के रूप में शुभारंभ किया, और इसी के साथ मनेंद्रगढ़ निवासी रमाशंकर गुप्ता का संकल्प भी पूरा हो गया है। रमाशंकर गुप्ता ने 21 साल से अपनी दाढ़ी नहीं मुंडवाई है। मनेंद्रगढ़ को जिला बनाते ही उन्होंने गांधी चौक के उस स्थान पर ढाढ़ी बनवाई, जहां उन्होंने शपथ ली थी। 

जिला बनाने की मांग को लेकर चला लंबा आंदोलन

दरअसल, वर्ष 1998 में कोरिया जिले के गठन के बाद मनेंद्रगढ़ को जिला मुख्यालय बनाने को लेकर आंदोलन हुआ था। उस समय आंदोलन के सार्थक नतीजे नहीं आए थे। इसके बाद 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ नया राज्य बना। मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग को‌ लेकर फिर आंदोलन चलाया (New District) गया।

इसी दौरान रमाशंकर ने गांधी चौक पर संकल्प लिया था कि मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने पर ही वे दाढ़ी बनाएंगे। 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला निर्माण की घोषणा होने के बाद उन्होंने दाढ़ी को कटवाई थी। उस दौरान उन्होंने फिर संकल्प लिया था कि जब तक जिला मुख्यालय में कलेक्टर और एसपी पदभार ग्रहण नहीं कर लेते वे दाढ़ी नहीं बनाएंगे।   

कलेक्टर-एसपी की ज्वाइनिंग के बाद कटाई दाढ़ी

मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना तब मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की फिर मांग उठी। इसके पहले कोरिया का जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ को बनाने हुए आंदोलन में रमाशंकर ने भागीदारी निभाई थी। रमाशंकर का संकल्प पूरा होने में 21 वर्ष लग गए। सीएम ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि राज्य में मनेंद्रगढ़ को नया जिला बनाया जाएगा। तब रमाशंकर ने सीएम भूपेश बघेल का आभार भी जताया था। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को नया जिले के रूप में उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक (New District) कार्यालय का उद्घाटन होने और कलेक्टर- एसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद रमाशंकर ने अपनी दाढ़ी गांधी चौक में आकर बनवाई। गुप्ता ने सीएम भूपेश का भी आभार जताया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *