BREAKING: किसी सरकारी ऑफिस में कोई अफसर-कर्मी मिला कोराना पॉजिटिव तो अब ये होगा
New Covid SOP For Govt Offices : केंद्र सरकार ने दिया है स्पष्ट
नई दिल्ली। New Covid SOP for Govt Offices : अब किसी ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर क्या वो ऑफिस बंद हो जाएगा। इसका जवाब केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इस संबंध के पूराने नियमों में बदलाव किया गया है।
अब केंद्र सरकार ने किस कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उस ऑफिस को बंद करने का नियम हटा दिया है। मंत्रालय ने ऑफिस को लेकर एक नई (New Covid SOP For Govt Offices) स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी की है। इसके मुताबिक अब किसी कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उस दफ्तर को बंद करने का नियम खत्म कर दिया गया है। नई एसओपी के अनुसार किसी भी परिस्थिति में ऑफिस बंद करने का विकल्प नहीं है।
अब ऐसी है एसओपी
- किसी कार्यालय में कोरोना संक्रमण् को लेकर एक या दो प्रकरण सामने आए तो उसे डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। इसके मुताबिक मरीज ने पिछले 48 घंटे में जिस जगह का इस्तेमाल किया उसी भाग में डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। इसके बाद ऑफिस में दोबार काम शुरू हो जाएगा।
2 यदि कार्यालय में बड़े पैमान पर कोरोना के मरीज मिले तो ब्लॉक या बिल्डिंग डिसइन्फेक्ट की जाएगी।
ये थे पुराने निमय
- यदि किसी कार्यालय में एक या दो संक्रमण केस सामने आए तो डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया केवल उसी स्थान पर सीमित रहेगी। लेकिन बड़े पैमान पर संक्रमण सामने आने पर बिल्डि व ब्लॉक अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। और फिर उसे 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान पूरा स्टाफ वर्क फ्राम होम करेगा।