New CM Of Jharkhand : हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे नए CM

New CM Of Jharkhand : हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे नए CM

New CM Of Jharkhand :

New CM Of Jharkhand :

नवप्रदेश डेस्क। New CM Of Jharkhand : झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद, विधायक राजभवन के बाहर खड़े होकर हंगामा कर रहे। झारखंड के नए सीएम मंत्री चंपई सोरेन होंगे। जमीन घोटाले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की पूछताछ के बाद इस्तीफा देने सीधे राजभवन पहुंचे। अभी हेमंत सोरेन राजभवन में ही हैं। बताया जाता है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद ईडी गिरफ्तार कर सकती है।

सभी विधायक राजभवन के बाहर डटे हुए हैं। वह मांग कर रहे हैं कि चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाए। विधायक दल की बैठक में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है।

साथ ही ED ऑफिस, राजभवन और CM आवास के आसपास धारा 144 अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दी गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह है नए CM चंपई सोरेन

चंपई सोरेन झारखंड सरकार में मंत्री हैं। इससे पहले भी वो एक बार मंत्री रह चुके हैं। चंपई सोरेन सरायकेला से विधायक हैं. चंपई को झारखंड का टाइगर भी कहा जाता है. उनके पिता सेमल सोरेन खेती किसानी करते थे. चंपई ने भी खेती की है. चंपई हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के सहयोगी रहे हैं. झारखंड के आंदोलन में चंपई ने शिबू सोरेन का साथ दिया था. हेमंत सोरेन सार्वजनिक मंचों पर भी चंपई सोरेन के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए दिखे हैं और रिश्ते में उन्हें चाचा मानते हैं. कहा तो ये भी जाता है कि चाहे मामला सरकार का हो या पार्टी के अहम विषयों का…हेमंत सोरेन चंपई सोरेन से सलाह मशविरा जरूर करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *