New Chief Secretary : सीएम इस IAS को बनाना चाहते हैं नया चीफ सेक्रेटरी…केंद्र से मांगी मंजूरी
नई दिल्ली/नवप्रदेश। New Chief Secretary : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार गुप्ता को नया चीफ सेक्रेटरी बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी है। गुप्ता अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरिटरीज (एजीएमयूटी) काडर के अधिकारी हैं। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने आप सरकार की ओर से मांगी गई मंजूरी के बारे में जानकारी दी। यदि केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री की अपील स्वीकार करती है तो गुप्ता नरेश कुमार का स्थान लेंगे, जोकि 1987 बैच के अधिकारी हैं। वह अप्रैल 2022 से दिल्ली के चीफ सेक्रेट्री हैं।
पीके गुप्ता है पसंदीदा का नाम
ऊपर जिक्र किए गए दिल्ली सरकार (New Chief Secretary) के अधिकारी ने कहा, ‘एलजी के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीके गुप्ता को चीफ सेक्रेटरी बनाने के लिए केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी है। केंद्र सरकार अपील को स्वीकार कर लेती है तो गुप्ता नरेश कुमार का स्थान लेंगे।’ गुप्ता इस समय सामान्य प्रशासन विभाग में अडिशन चीफ सेक्रेट्री के पद पर सेवा दे रहे हैं। वह पूर्व में नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर भी रह चुके हैं।
कम से कम दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति केंद्र सरकार के अधिकारक्षेत्र में है, क्योंकि दिल्ली का दूसरे पूर्ण राज्यों की तरह आईएएस अधिकारियों का अपना काडर नहीं है। दिल्ली में सेवा देने वाले अधिकारियों को एजीएमयूटी काडर से लाया जाता है, जोकि केंद्रीय गृहमंत्रालय के अधीन है। गृह मंत्रालय से ही उनकी एक जगह से दूसरे जगह पर पोस्टिंग की जाती है। एक अधिकारी ने कहा, ‘केंद्र सरकार चीफ सेक्रेट्री की नियुक्ति के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री की अपील को मानने के लिए बाध्य नहीं है।’
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में लिया अहम फैसला
मुख्यमंत्री ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल (New Chief Secretary) ही में एक अहम फैसला दिया। कोर्ट ने पुलिस, पब्लिक ऑर्डर और लैंड को छोड़कर अन्य विभागों के नौकरशाहों पर दिल्ली सरकार का नियंत्रण बताया। इस बीच बुधवार को सिविल सर्विसेज बोर्ड (सीएसबी) ने दिल्ली सरकार के सर्विसेज डिपार्टमेंट के सेक्रेट्री के ट्रांसफर को मंजूरी दे दी। यह जिम्मा आशीष मोरे से लेकर एक सिंह को दिया गया है।