New building of CG Assembly : मानसून-सत्र 22 जुलाई से, नई असेंबली का फर्स्ट लुक जारी

New building of CG Assembly : मानसून-सत्र 22 जुलाई से, नई असेंबली का फर्स्ट लुक जारी

New building of CG Assembly :

New building of CG Assembly :

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह बोले- डबल इंजन मॉडल में तेज होगा काम

रायपुर/नवप्रदेश। New building of CG Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा का पावस सत्र 22 जुलाई से प्रारंभ होगा। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने नई असेंबली का फर्स्ट लुक भी जारी किया और कहा- डबल इंजन मॉडल में तेज होगा काम। आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को मीडिया से जानकारी साझा की है।

डॉ. सिंह ने कहा कि, विधानसभा सत्र को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समय निर्धारित किया है। संसदीय कार्य मंत्री ने प्रस्ताव भेजा था। अब इसी समय तक विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा।

डॉ. सिंह ने कहा कि, विधानसभा सत्र को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समय निर्धारित किया है। संसदीय कार्य मंत्री ने प्रस्ताव भेजा था। अब इसी समय तक विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा।

नवनिर्मित विधानसभा भवन की समीक्षा

दरअसल, विधानसभा के नए भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक और अधिकारी-कर्मचारियों शामिल हुए।

245 करोड़ से ज्यादा का है प्रोजेक्ट

छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा बिल्डिंग का प्रोजेक्ट 245 करोड़ 16 लाख से अधिक का है। 52 हजार 497 वर्ग मीटर में बनने वाले इस भवन में विधायकों की बैठक क्षमता के अनुरूप सदन, अध्यक्षीय, अधिकारी, प्रतिष्ठित दर्शक, पत्रकार और दर्शक दीर्घा भी बनाया जा रहा

नए विधानसभा भवन में होगा सब कुछ

0 विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव और विधानसभा के प्रमुख सचिव, सचिव, अन्य सचिवों के लिए आधुनिक और आरामदायक कक्ष होगा। हॉल और स्टाफ कक्ष भी बनाए जा रहे हैं।

0 यहां ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक औषधालय भी होगा। पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और बैंक के लिए भी कक्ष होंगे। विधानसभा के चारों ओर सड़क निर्माण, पौध-रोपण सहित सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *