Network Of Betting Business In Raipur : शहर के दो नामी सटोरिए गिरफ्त में, सट्टे की पर्ची के साथ 15000 नगदी रकम जब्त

Network Of Betting Business In Raipur : शहर के दो नामी सटोरिए गिरफ्त में, सट्टे की पर्ची के साथ 15000 नगदी रकम जब्त

Network Of Betting Business In Raipur :

Network Of Betting Business In Raipur :

रायपुर/नवप्रदेश। Network Of Betting Business In Raipur : पुलिस ने शहर में अलग-अलग ठिकानों पर सट्टा कारोबार का जाल फैलाने वाले दो नामी सटोरियों को दबोचा है। बुधवार को पुलिस ने मोहम्मद बशीर और सय्यैद सलमान दोनों निवासी गुढिय़ारी को दबोचा।

दोनों के पास तलाशी लेकर उनके पास से सट्टा पर्ची और नगदी रकम लगभग 15 हजार रुपये भी बरामद किया। पुलिस के मुताबिक दोनों पुराने खाईवाल हैं। उनके बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी। मंगलवार की शाम मुखबीर की सूचना मिलने के बाद उनके ठिकानों पर दबिश देते हुए दोनों को दबोचा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर गुढिय़ारी थाना पुलिस ने अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाया। मुखबीर के बताये गये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर उन्हें रंगे हांथों सट्टा पट्टी पर्ची एवं मोबाइल से आन लाईन, सट्टा नामक जुआ खिलाते पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 6, 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *