Nepal bus accident: नेपाल में हुए बस हादसे में भारत के 15 श्रद्धालुओं की मौत..

Nepal bus accident: नेपाल में हुए बस हादसे में भारत के 15 श्रद्धालुओं की मौत..

Nepal bus accident: 15 Indian pilgrims died in a bus accident in Nepal.

Nepal bus accident

-नेपाल में श्रद्धालुओं से भरी एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई

काठमांडू। Nepal bus accident: नेपाल में श्रद्धालुओं से भरी एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई और अब तक 15 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इस बीच इस हादसे को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है और बताया गया है कि बस में सवार श्रद्धालु महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। तो हड़कंप मच गया है। बस लगभग 40 श्रद्धालुओं को लेकर पोखरा से काठमांडू जा रही थी और नदी में गिर गई।

महाराष्ट्र से कुल 110 श्रद्धालु नेपाल की तीर्थयात्रा (Nepal bus accident) पर गए थे। ये यात्री प्रयागराज से तीन बसों में सवार होकर नेपाल गए थे। ये यात्री भुसावल और आसपास के इलाके के बताए जा रहे हैं। इस दौरान पृथ्वीराज मार्ग पर दमौली मुगलिंग रोड खंड पर तीन बसों में से एक फिसलकर मास्र्यांगडी नदी में गिर गई। भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ जाने के कारण दुर्घटना की गंभीरता बढ़ गई। ऐसी भी आशंका है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार कुछ यात्री बह गए।

नेपाल पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बस का नंबर यूपी एफटी 7623 है। बस नेपाल (Nepal bus accident) के पोखरा से काठमांडू जा रही थी, तभी नदी में गिर गई। हादसा सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। राहगीरों ने बस को नदी में गिरते देखा और पुलिस को सूचना दी। बस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के धर्मशाला बाजार के सौरभ केसरवानी की पत्नी शालिनी केसरवानी के नाम पर पंजीकृत है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *