Neighboring Country Pakistan : इमरान खान द्वारा भारत की तारीफ
Neighboring Country Pakistan : पड़ौसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जिनकी सरकार पर इस समय संकट के बादल छाए हुए है उन्होने पहली बार भारत की तारीफ की है। इमरान खान ने भारत की विदेश नीति की प्रशंसा करते हुए बयान दिया है कि भारत की विदेश नीति आजाद है और उनकी विदेश नीति भारत की जनता के हित में है। इमरान खान के अनुसार भारत अमेरिका के साथ स्कॉड का सदस्य भी है और वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के प्रतिद्वंदी रूस के साथ भी उसके दोस्ताना संबंध है जिनसे वह तेल ले रहा है।
इमरान खान द्वारा भारत (Neighboring Country Pakistan) की की गई यह तारीफ हमारे देश में जनता द्वारा बुरी तरह नकार दिए गए उन विपक्षी नेताओं के काल पर करारा तमाचा है जो सोते जागते भारत की विदेश नीति की आलोचना करते रहते है जबकि पूरा विश्व भारत की बढ़ती ताकत के आगे नतमस्तक है। यही वजह है कि हमारा दुश्मन देश पाकिस्तान भी भारत की विदेश नीति की प्रशंसा करने के लिए विवश हो गया है।
भारत की विदेश नीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शख्सियत का ही यह कमाल है कि भारत ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के दौरान यूक्रेन से हजारों भारतीय छात्रों की सकुशल भारत वापसी कराने में कामयाबी हासिल की। यही नहीं बल्कि भारतीय छात्रों के साथ कुछ बांग्लादेशी और पाकिस्तानी छात्रो की भी वापसी संभव हो पाई।
यूक्रेन में भारतीय तिरंगा सुरक्षा कवच बन गया था जबकि अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और खाड़ी देशा के हजारों लाखों लोग अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए है। सिर्फ भारत ने ही अपने लोगों की वापसी कराई है वह भी रूस और यूक्रेन के बीच लगातार चल रही जंग को रोककर। यह कोई छोटी मोटी उपलब्धि नहीं है। आज भारत की विदेश नीति की उसे विश्व मंच पर एक ताकतवर देश के रूप में उभार रहीे है।
अब जबकि पाकिस्तान (Neighboring Country Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी भारत की विदेश नीति की शान में कसीदे पढ़ दिए है तो भारत के उन विपक्षी नेताओं की आंखे खुल जाना चाहिए जो सिर्फ राजनीतिक विद्वेश की भावना से प्रेरित होकर अपने ही देश की विदेश नीति की निंदा कर के हास्य का पात्र बन रहे है।