नीट (यूजी) परीक्षाः अनियमियताओं की जांच करेगी सीबीआई

नीट (यूजी) परीक्षाः अनियमियताओं की जांच करेगी सीबीआई

New Delhi UG exam irregularities investigation now CBI

New Delhi UG exam irregularities investigation now CBI

एनटीए के वर्तमान प्रमुख को हटा दिया गया है, उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को अतिरिक प्रभार दिया गया है

नई दिल्ली। New Delhi UG exam irregularities investigation now CBI: नीट (यूजी) परीक्षा में इस बार हुई नियमितता को केंद्र ने गंभीरता से लिया है। इसलिए शिक्षा मंत्रालय ने आरोपों की व्यापक जांच का काम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है। इसका निर्णय शनिवार को लिया गया। मंत्रालय की देर रात जारी सूचना में बताया गया कि ‘इस परीक्षा की प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद इस मामले की व्यापक जांच करने का दायित्य सीबीबाई को सौंपने का निर्णय लिया है।

बता दें कि यह परीक्षा ओएमआर (कलम और कागज ) के माध्यम से (New Delhi UG exam irregularities investigation now CBI) राष्ट्रीय परीक्षा एंजेंसी ने 5 मई 2024 को आयोजित की थी। इस परीक्षा में नकल, दूसरे से लिखवाने और अन्य तरह की गड़बड़ियों की शिकायत के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया। वहीं सरकार ने एनटीए के वर्तमान प्रमुख को हटा दिया है उनकी जगह प्रदीप सिंह खरोला को अतिरिक प्रभार दिया गया है।

शिक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) (New Delhi UG exam irregularities investigation now CBI) अधिनियम 2024 को भी प्राभावी बना दिया है ताकि परिक्षाओं मे गड़बड़ी करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जा सके। शिक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि सरकार परिक्षाओं की पवित्रता को सुनिश्चित कर छात्रों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्रालय ने फिर कहा है कि परिक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों में लिप्त पाए गए व्यक्तियों और संगठन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *