नीट: किरंदुल के आशुतोष शर्मा ने छत्तीसगढ में सेकंड और ऑल इंडिया रैंकिंग में 393 वां स्थान हासिल किया

नीट: किरंदुल के आशुतोष शर्मा ने छत्तीसगढ में सेकंड और ऑल इंडिया रैंकिंग में 393 वां स्थान हासिल किया

NEET: Kirandul Ashutosh Sharma ranked second in Chhattisgarh and 393 in all India ranking

Ashutosh Sharma NEET Result

किरंदुल के आशुतोष शर्मा ने नीट परीक्षा में किया कमाल

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Ashutosh Sharma NEET Result: किरंदुल के छात्र ने नीट में राज्य स्तर पर सेकंड रैंक हासिल कर किरंदुलवासियों का गौरव बढ़ाया है। 720 अंक में से 710 अंक प्राप्त कर आशुतोष शर्मा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में जहां सेकंड स्थान प्राप्त किया है। वहीं ऑल इंडिया रैंकिंग में 393 वां स्थान हासिल कर परिवार, समाज एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है।


गौरतलब है कि किरंदुल के गांधीनगर निवासी और स्टेशनरी दुकान चलाने वाले सत्यनारायण शर्मा के पुत्र आशुतोष शर्मा ने 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद साल भर से नीट परीक्षा की तैयारी में लगे हुए थे। बिना किसी कोचिंग एवं महंगी फीस के घर पर ही अध्ययन करके आशुतोष ने नीट की परीक्षा दी।

इसमें वह 710 अंक लेकर पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में सेकंड स्थान हासिल किया। ऑल इंडिया रैंकिंग स्तर पर आशुतोष शर्मा 393 वां स्थान तथा जनरल कोटा में 241 वें रैंकिंग पर हैं। आशुतोष शर्मा सामान्य वर्ग से हैं और उन्होंने इसके लिए दिन रात की कड़ी मेहनत की है और यह मुकाम हासिल किया।

उसने 10 वीं प्रकाश विद्यालय से और 12 वीं केंद्रीय विद्यालय किरंदुल से उत्तीर्ण किया है। आशुतोष शर्मा के नीट में सेकंड स्थान हासिल करने पर किरंदुलवासियों में हर्ष है। आशुतोष के सारे मित्र उन्हें उसकी इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *