Neeraj Bawana Parole : जेल की सलाखों से निकल कर ICU के दरवाज़े तक – गैंगस्टर बवाना की चुपचाप वापसी में क्या छिपा है…?देखें Video…

Neeraj Bawana Parole : जेल की सलाखों से निकल कर ICU के दरवाज़े तक – गैंगस्टर बवाना की चुपचाप वापसी में क्या छिपा है…?देखें Video…

नई दिल्ली, 1 जुलाई। Neeraj Bawana Parole : एक सफेद शर्ट, नीली जींस और लड़खड़ाते कदम – दिल्ली के सबसे खतरनाक नामों में से एक नीरज बवाना जब मंगलवार को तिहाड़ जेल से बाहर निकला, तो न कोई दहाड़ थी और न ही कोई हुंकार। केवल एक उदास कारण – पत्नी की बीमारी और कोर्ट की छूट। लेकिन क्या यह सिर्फ एक भावनात्मक मुलाकात थी, या आने वाले गैंगवार की भूमिका?

6 घंटे, 1 अस्पताल और सिर्फ 2 मुलाकातें – कोर्ट का स्पष्ट निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने नीरज बवाना को सिर्फ एक दिन की कस्टडी पैरोल दी है — वह भी सिर्फ अपनी पत्नी और डॉक्टर से मिलने के लिए। उसकी पत्नी ब्रेन नर्व ब्लॉकेज के चलते ICU में भर्ती है और डॉक्टरों के मुताबिक हालत गंभीर (Neeraj Bawana Parole)है। कोर्ट ने साफ किया है कि नीरज किसी और से नहीं मिलेगा, और दिल्ली पुलिस की कड़ी निगरानी में रहेगा।

वीडियो वायरल: बवाना का बदला चेहरा

वायरल हुए वीडियो में नीरज बवाना सफेद शर्ट और नीली जींस में लंगड़ाता हुआ नजर आया। उसकी चाल और हावभाव ने यह जरूर बताया कि जेल के सालों ने शायद उसके शरीर को थका दिया हो — लेकिन दिमाग अब भी सुलगता हुआ दिख रहा है।

कौन है नीरज बवाना?

नीरज बवाना — एक नाम, जो दिल्ली के अंडरवर्ल्ड में ‘गैंगस्टर ऑफ गैंगस्टर्स’ कहा जाता है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर बदले की धमकी उसी के नाम से वायरल हुई थी। 100 से ज्यादा शूटर और गुर्गों वाला बवाना गैंग लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सीधा दुश्मन है। गैंगवार में दोनों ओर से कई हत्याएं हो चुकी हैं।

सागर धनकड़ हत्याकांड में भी जुड़ चुका है नाम

2021 में हुए पहलवान सागर धनकड़ की हत्या के मामले में भी उसका नाम सुर्खियों में रहा। ओलंपियन सुशील कुमार के साथ उसका कनेक्शन (Neeraj Bawana Parole)बना, और आरोप लगे कि दोनों के सहयोग से सागर को बेरहमी से पीटा गया था।

17 साल की आपराधिक यात्रा, एक पैरोल की राहत

बवाना का जुर्म से नाता कोई नया नहीं। मारपीट से शुरू हुआ सफर अब हत्या, फिरौती, गैंगवार और गैंग ऑपरेशन तक पहुंच चुका (Neeraj Bawana Parole)है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों में उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा संगीन केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *