Neel Kusum Murder : पेंचकस से 51 बार गोदकर मर्डर करने वाला प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ा |

Neel Kusum Murder : पेंचकस से 51 बार गोदकर मर्डर करने वाला प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Neel Kusum Murder: The lover who murdered 51 times with a screwdriver was arrested by the police

Neel Kusum Murder

कोरबा/नवप्रदेश। Neel Kusum Murder : कोरबा में प्रेमिका नील कुसुम पन्ना की पेंचकस से 51 बार गोदकर हत्या करने वाला प्रेमी शाहबाज खान और उसका एक साथी गिरफ्तार कर लिया गया है। कोरबा पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी राजनांदगांव से की है। आरोपी ने बड़ी ही बेरहमी के साथ नील की हत्या की थी। मौके से पुलिस को शाहबाज के नाम की फ्लाइट और बस की टिकट के अलावा कुछ कपड़े मिले थे।

24 दिसंबर की सुबह 20 साल की नील (Neel Kusum Murder) की हत्या उसके प्रेमी शाहबाज खान ने की थी। हत्या को अंजाम देने के लिए शाहबाज अहमदाबाद से रायपुर तक फ्लाइट से आया था। इसके बाद वह बस से कोरबा आया और घर में घुसकर नील की हत्या करने के बाद शाहबाज फरार हो गया था। बताया गया कि हत्यारे शाहबाज की तलाश में कोरबा पुलिस की चार टीमें लगी हुई थीं। आज उसे और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है।

एसईसीएल आवासीय कॉलोनी की है घटना

कोरबा की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की आवासीय कॉलोनी में एक घर से 20 साल की लड़की की लाश मिली थी। कोरबा के नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि 24 दिसंबर यानी शनिवार को नील कुसुम पन्ना नामक युवती का बेरहमी से मर्डर किया गया। उसकी खून से लथपथ लाश घर के कमरे से बरामद की गई थी।

पेचकस से किए थे 51 वार

पुलिस ने वारदात के बाद नील कुसुम पन्ना की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था. जिसकी रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 51 बार धारदार हथियार यानी एक पेचकस से उसके शरीर पर वार किए थे। उसे बेरहमी से गोदा था। इस दौरान आरोपी शाहबाज ने तकिए से नील का मुंह दबा रखा था ताकि उसकी आवाज किसी को सुनाई दे, फिर उसने पेचकस से नील के शरीर को गोद दिया।

जिस्म के कई हिस्सों पर मिले थे गहरे जख्म

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, नील के सीने, गले, चेहरे और पीठ पर कुल 51 गहरे जख्म पाए गए हैं। वारदात के दौरान युवती ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया, जिसके चलते उसके हाथ पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाई गई। हत्यारोपी ने नील का मुंह तकिए से दबा दिया था, ताकि वह शोर नहीं मचा सके।

प्रेमी, प्रेमिका और ‘वो’ की कहानी

पुलिस की तहकीकात में सामने आया है कि संभवत नील की हत्या लव ट्रायंगल की वजह से की गई है। शाहबाज खान नाम के युवक से उसकी लगातार बात होती थी। इस बीच, नील जशपुर के किसी युवक के भी संपर्क में आ गई थी। वो उससे भी लगातार बात किया करती थी। बाद में नील ने शाहबाज खान से बात करना बंद कर दिया था, जबकि शाहबाज उसे लगातार फोन करता था।

फ्लाइट से आया था आरोपी

पुलिस के मुताबिक, गुजरात में काम करने वाला शाहबाज फ्लाइट से रायपुर आया था। वहां से उसने बस से कोरबा तक का सफर तय किया था, फिर घर में घुसकर उसने नील की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी को पता था कि घर के सदस्य कब अपने-अपने काम पर जाते हैं। हत्या सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12.30 के बीच की गई। दोपहर में जब नील का भाई नितेश घर वापस आया तो कमरे में लहुलुहान शव पड़ा देखा। मामले में फिलहाल हत्या के संदेही युवक शाहबाज खान की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शाहबाज खान के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के वास्तविक कारण का खुलासा (Neel Kusum Murder) हो सकेगा। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *