एनडीए 360 सीटों पर जीतकर पुन: केन्द्र में सरकार बनाएगी, पीएम बनेगें नरेन्द्र मोदी : रामदास अठावले

एनडीए 360 सीटों पर जीतकर पुन: केन्द्र में सरकार बनाएगी, पीएम बनेगें नरेन्द्र मोदी : रामदास अठावले

  •  दलित वर्ग के जवानों को सेना में काम करने के लिए आरक्षण मिलना चाहिए
  •  धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटाने का आरपीआई करती है समर्थन

रायपुर । रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित रुबरु कार्यक्रम में आज रामदास आठवले केंद्रीय, सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री भारत शासन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 सालों में 13 करोड़ आवास योजना के तहत गरीब जनता को पक्का मकान दिया है। साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत घर घर में गैस कनेक्शन दिया। कॉग्रेस पार्टी को 5 साल मिला था, फिर भी देश की जनता के लिए कुछ नही किया। कांग्रेस जाति धर्म की राजनीति करते है। कांग्रेस शुरू से ही दलित और मुसलमानों को भड़काने का काम करती रही है। इस बार नरेंद्र मोदी जीतेंगे। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भाजपा को जीत मिलेगी, छत्तीसगढ़ में 7 से 8 सीटे भाजपा के खाते में जाएंगी। कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर जवाब देते हुये अठावले ने कहा की कांग्रेस में जाकर भूखा नही मरना है, क्योकि कांग्रेस को लोकसभा 2019 में हार मिल रही है। उन्होंने कहा कि
ऐक्ट्रेस जया प्रदा पर आजम खान द्वारा टिप्पणी नही करना चाहिए था।
उन्होंने पत्रकारवार्ता में कहा कि आरपीआई छत्तीसगढ़ से केवल 2 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। राजनांदगांव से पार्टी के प्रत्याशी गोजू पाल एवं रायपुर देवकी दुबे चुनाव लड़ रही है। बाकी 9 सीटों पर आरपीआई का बीजेपी को समर्थन है। अठावले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 350 से 360 सीट जीतकर पुन: केन्द्र में सरकार बनाएगी एवं दूसरी बार भी पीएम नरेन्द्र मोदी बनेगे। सर्जिकल स्ट्राइक संबंधी प्रश्न पर रामदास ने कहा कि आरपीआई जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का समर्थन करती है। आरपीआई आर्मी में दलित वर्ग को आरक्षण दिए जाने की मांग करती है। उन्होंने महिलाओं पर टिप्पणी करने वाले नेताओं को सचेत किया कि इस तरह की टिप्पणी भारत जैसे देश में कभी भी स्वीकार्य नहीं है। रूबरू कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू आम्बेडारे एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने राम दास अठावले का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *