नक्सलियों ने बीजेपी ऑफिस को बम से उड़ाया, इलाके में छाई दहशत

नक्सलियों ने बीजेपी ऑफिस को बम से उड़ाया, इलाके में छाई दहशत

रांची  । झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने पलामू जिले हरिहरगंज में स्थित बीजेपी ऑफिस को बम से उड़ा दिया। मिली जानकारी के देर रात करीब 12 नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। विस्फोट के बाद माओबादियों ने लोकतंत्र विरोधी पर्चे भी फेंके। इस पर्चे में सौदे में घोटाला विजय माल्या के 9000 करोड़ व नीरव मोदी के 11000 करोड़ के घोटाले सहित नोटबंदी व धार्मिक अल्पसंख्यक पर हो रहे हमले के बारे में लिखा गया है और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की अपील की गई थी। पलामू का हरिहरगंज क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित है। पुलिस के अनुसार इस विस्फोट में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है सिर्फ भवन को ही नुकसान पहुंचा है। मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। इस मकान में भाजपा का चुनावी कार्यालय तीन से चार दिन पहले ही खुला था। चश्मदीदों ने बताया कि उग्रवादी भाकपा माओवादी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बिहार की ओर भाग गए। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *