माओवादी नेता उर्मिला ने जारी किया प्रेस नोट, पामेड़ मुठभेड़ में मारी गयी महिला नक्सली मड़कम बंडी हमारे पार्टी की सदस्य
राजेश झाड़ी संवाददाता बीजापुर
पुलिस पर महुआ बिन रहे किसान की हत्या का लगाया आरोप
बीजापुर नवप्रदेश। माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी की सचिव और महिला माओवादी नेता उर्मिला ने प्रेस नोट जारी किया। पामेड़ मुठभेड़ में मारी गयी महिला नक्सली मड़कम बंडी को अपने पार्टी का सदस्य बताया। प्रेस नोट में यह भी बताया गया है कि महिला नक्सली उनके पामेड़ एरिया कमेटी में डॉक्टर टीम की सदस्य थी और सन 2014 से माओवादी संगठन में काम कर रही थी। पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ के दौरान महुवा बिन रहे किसान लछु मंडावी की हत्या का आरोप भी पुलिस पर लगाया गया है और मामले में न्यायिक जाँच की मांग की गयी है।
जिले के दोनो राज्य छग. एंव तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र पामेड़ थाना के कंवरगट्टा में हुए मुठभेड़ के बाद जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में रविवार 21 अप्रेल को कंवरगट्टा के जंगलों में तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स और बीजापुर पुलिस की संयुक्त पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली सहित दो नक्सली मारे गए थे।