सहायक आरक्षक को चाकू मरने और सीएएफ आरक्षक की हत्या मे शामिल नक्सली आरोपी स्थाई वारंटी गिरफ्तारी

सहायक आरक्षक को चाकू मरने और सीएएफ आरक्षक की हत्या मे शामिल नक्सली आरोपी स्थाई वारंटी गिरफ्तारी

राजेश झाड़ी बीजापुर

◾थाना बेदरे और सीएएफ कैंप करकेली की सयुंक्त कार्यवाही

बीजापुर । सहायक आरक्षक को चाकू मारकर घायल करने और छसबल आरक्षक की हत्या मे शामिल नक्सली आरोपी स्थाई वारंटी हुआ गिरफ्तरा थाना बेदरे और छसबल करकेली की सयुक्त कार्यवाही। 26 जून 019 के प्रातः 5:30 बजे थाना बेदरे से उप निरीक्षक निर्मल जांगड़े,उप निरीक्षक नरेश बंजारे के हमराह जिला बल एरिया डोमिनेशन एंव फरार आरोपी व वारन्टी पतासाजी पर मुरकीनार हूरेंनार की ओर रवाना हुए थे मुखबिर की सूचना पर मुरकीनार हुर्रेनार मध्य जंगल से एक स्थायी वारन्टी हिडमु वेट्टी s/o बामन उम्र 30 वर्ष जाति- मुरिया सा. हुर्रेनार थाना कुटरू हाल ग्राम – डोक्के थाना बेदरे को घेराबंदी कर पकड़ा गया , जिस पर थाना – बेदरे में 2 किता स्थायी वारन्ट लंबित है। थाना – बेदरे से वारन्ट तामील कर विधिवत कार्यवाही पश्चात माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

घटना में शामिल
◾14 सितम्बर 012 के शाम 06:00 बजे थाना कुटरू के सहा. आरक्षक को चाकू से गला काटकर हत्या करने के प्रयास किया जिसमें उसका गले ठोढ़ी कट गया था , घटना में शामिल रहा।

◾14 सितंबर 12 के शाम 04:00 बजे करकेली नाला पुलिया के पास थाना – बेदरे के एसएएफ आरक्षक को पिकअप वाहन से उतार कर हत्या करने में शामिल रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *