नक्सलियों ने बदली रणनीति, अब ले रहे इस घातक हथियार का प्रशिक्षण |

नक्सलियों ने बदली रणनीति, अब ले रहे इस घातक हथियार का प्रशिक्षण

naxals, dangerous, weapon, training, sniper, navpradesh,

naxals

जगदलपुर/नवप्रदेश। नक्सली (naxals) अब एक अत्याधुनिक घातक (dangerous) हथियार (weapon) चलाने का प्रशिक्षण (training) ले रहे हैं। इनमें स्नाइपर (sniper) भी शामिल है। बस्तर क्षेत्र में कमजोर पड़ते जा रहे नक्सलियों ने यह नई रणनीति  अपनाई है।

यह जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस सतर्क हो गई है। बस्तर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक पी सुन्दर राज ने गुरुवार को बताया कि नक्सली अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए – नए पैंतरे अपना रहे हैं। इनमे गोरिला वार, मोबाइल वार व सोशल वार और नए हथियारों का प्रशिक्षण देना शामिल है।

ऐसे हुआ खुलासा

सुंदरराज ने बताया कि हाल ही में पुलिस ने एक नक्सली कैंप ध्वस्त किया था। इसमें पुलिस के हाथ 40 पन्नों का नक्सली दस्तावेज हाथ लगा है, जिसमें नए लड़कों को घातक हथियार (dangerous weapon) स्नाइपर (sniper) का प्रशिक्षण (training ) देने की बात का खुलासा हुआ है। इससे बस्तर पुलिस भी अर्लट हो गई है। नक्सल आॅपरेशन में जाने वाले जवानों को सचेत रहने को कहा गया है।

इसलिए घातक है ये हथियार

सुन्दर राज ने बताया कि स्नाइपर काफी अत्याधुनिक हथियार है। इस गन से कैंप के बाहर मोर्चा संभालने वाले जवानों और आॅपरेशन के दौरान सर्चिंग में निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सली इसका प्रशिक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नक्सलियों को उनके नापाक मंसूबो में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *