छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, जिधर-उधर आग ही आग |

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, जिधर-उधर आग ही आग

naxals, chhattisgarh, big crime, kirandul, vehicle, set ablaze, navpradesh,

naxals commits big crime

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। नक्सलियों (naxals) ने छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के दो जिलों में बड़ी आपराधिक वारदात (big crime) को अंजाम दिया है। ये जिले हैं दंतेवाड़ा व नारायणपुर। दंतेवाड़ा के किरंदुल (kirandul )में सैकड़ाें की तादाद में नक्सलियों ने दर्जनभर वाहनों (vehicle) को आग के हवाले (set ablaze) कर दिया। इसमें 6 डंपर 2 हाईवा व 2 जेसीबी के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। ये वाहन दो कंपनियों के बताए जा रहे हैं। आग इतनी भीषण है कि इसकी लपटें दो तीन किलामीटर दूर से भी दिखाई दे रही है।

नक्सलियों (naxals) ने किरंदुल (kirandul) में जगह इस वारदात को अंजाम दिया है वह घने जंगलों में व पहाड़ी इलाके में बसा है, इसलिए पुलिस को यहां पहुंचने में देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि वाहनों (vehilcle) को आग लगाने वाले  (set ablaze) नक्सलियों की संख्या 100 से ज्यादा बताई जा रही हैं।

इसलिए पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। गौरतलब है कि सुकमा में  शनिवार को ही हुई दो मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। रविवार को किरंदुल में नक्सलियों के इस उत्पात को सुकमा के बदले के रूप में देखा जा रहा है।

रविववार को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के एक और जिले नारायणपुर में भी बड़ी आपराधिक वारदात (big crime) को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने यहां सड़क निर्माण कार्य में लगे कई  वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। ये वाहन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के काम में लगे थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *