बीजापुर में नक्सलियों ने किया बड़ा धमाका, जवान घायल

बीजापुर में नक्सलियों ने किया बड़ा धमाका, जवान घायल

naxals, bijapur, blast

ied

बीजापुर/नवप्रदेश। नक्सलियों (naxals) ने शुक्रवार को बीजापुर (bijapur) में बड़े धमाके (blast) को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने यहां आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में जिला आरक्षित बल (डीआरजी) का एक जवान घायल हो गया।

घटना बीजापुर (bijapur) कोतवाली क्षेत्र के मांकेली गांव की है। घायल जवान का नाम नीला उद्दे है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि जवान की हालत खतरे से बाहर है। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले में इसी माह हुए आईईडी ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

You may have missed