370 हटाने के विरोध में नक्सलियों का भारत बंद कल

370 हटाने के विरोध में नक्सलियों का भारत बंद कल

naxals, article 370, bharat band,

naxal poster

  • कांकेर मेंं पिछले तीन दिन से वारदातोंं को अंजाम देकर बना रहे माहौल, दहशत में लोग

हबीब राज/नवप्रदेश/कांकेर। नक्सलियों (naxals) ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 (article 370) हटाए जाने के विरोध मेंं 30 अगस्त को भारत बंद (bharat band) का आह्वान किया है। नक्सलियों ने गुरुवार को जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के बदरंगी गांव में मौजूद मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया।

naxal parcha

साथ ही इलाके मेंं 30 अगस्त को भारत बंद के ऐलान के भारी मात्रा में बैनर और पोस्टर भी लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है- जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के विरोध में 30 अगस्त को भारत बंद को सफल करें। गौरतलब है कि जिले में अनु’छेद 370 के नाम पर पिछले तीन दिन से नक्सलियों ने उत्पात मचा रखा है। नक्सली (naxals) दो लोगों की हत्या कर चुके हैं।

मंगलवार की रात जिले के दुर्गकोंदुल थानाक्षेत्र के कोंडा गांव मेंं एक आरएसएस कार्यकर्ता दादू सिंह कोरटिया की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। वहीं इससे एक दिन पहले ही नक्सलियों ने मुखबिर बताकर एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इन वारदतोंं से इलाके के लोग दहशत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *