Naxalite encounter: जवानों से मुठभेड़ में भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए नक्सली, सर्चिंग में मिले 5-5 किलो के बम

Naxalite encounter: जवानों से मुठभेड़ में भारी पड़ता देख भाग खड़े हुए नक्सली, सर्चिंग में मिले 5-5 किलो के बम

Narayanpur police naxalite encounter searching bomb recovered

Narayanpur police naxalite encounter searching bomb recovered

पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की

नारायणपुर। Narayanpur police naxalite encounter searching bomb recovered: नक्सलियों की हरकत पर सुरक्षा टीमों की नजर है। इसी के तहत जिले में सुरक्षाबल माड़ बचाओ अभियान चला रहे हैँ। इसी कड़ी में 2 अगस्त को कोहकामेटा थाना से डीआरजी, जिला पुलिस बल और बीएसएफ की 135वीं वाहिनी और बीडीएस की संयुक्त टीम कच्चापाल, इरभट्टी, तोके की तरफ एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली।

इस दौरान पहले से घात लगाकर (Narayanpur police naxalite encounter searching bomb recovered) बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। जवानों को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली पेड़ और पहाड़ की आड़ लेकर मौके पर से फरार हो गए।

घटना स्थल पर मिला आईईडी

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान (Narayanpur police naxalite encounter searching bomb recovered) दो आईईडी बरामद किया गया। जिनमें 5-5 किलो का एक पाईप बम और एक कुकर बम शामिल था। बीडीएस की टीम ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। फिलहाल जवानों का माड़ा बचाओ अभियान जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *