Naxalites kidnapped: नक्सलियों के कब्जे में इंजीनियर पति को तलाशने जंगल में बच्चे के साथ घूम रही पत्नी..

Naxalites kidnapped: नक्सलियों के कब्जे में इंजीनियर पति को तलाशने जंगल में बच्चे के साथ घूम रही पत्नी..

Naxalites kidnapped, Wife roaming with child in the forest in search of engineer husband in the possession of Naxalites,

Naxalites kidnapped

Naxalites kidnapped: मानवता का परिचय देकर माओवादियों से रिहाई की अपील

-देर शाम भृत्य को माओवादियों ने कर दिया रिहा

बीजापुर/नवप्रदेश। Naxalites kidnapped: बीजापुर जिले में गुरुवार को नक्सलियों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और प्यून लक्ष्मण परतगिरी का अपहरण कर लिया था। पूछताछ के बाद प्यून को तो शुक्रवार की देर रात रिहा कर दिया गया है, लेकिन सब इंजीनियर को अब भी नक्सलियों ने बंधक बना कर रखा है। देर रात प्यून सुरक्षित बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंच गया है।

प्यून काफी डरा हुआ है और कुछ बता नहीं पा रहा है। इधर, सब इंजीनियर की पत्नी अपने मासूम बेटे को लेकर बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में उसे खोज रही है। पत्नी ने नक्सलियों से उसके पति को छोड़ देने की मांग की है।

बता दें कि सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा व भृत्य लक्ष्मण परतागिरी गुरुवार को दोपहर 1 बजे गोरना मनकेली क्षेत्र में सड़क का कार्य देखने गए थे उसके बाद वे वापस बीजापुर नहीं लौटे। जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने जब दोनों की तलाश की तब उनका कोई सुराग नहीं मिला। गोरना मनकेली का जो इलाका है वह नक्सलियों का आधार ईलाका माना जाता है।

एक बहन की फरियाद सुने

सब इंजीनियर की पत्नी अर्पिता ने माओवादियों से अपील की है कि उनके पति को नक्सली सकुशल रिहा करें और एक बहन की फ रियाद को सुने और मानवता का परिचय दें। नक्सलियों से अपील करते हुए इंजीनियर की पत्नी ने कहा है कि मेरे पति एक अच्छे इंसान हैं।

जब से उनके अगवा होने की खबर मिली है तब से हमने कुछ नहीं खाया। मेरा 3 साल का बेटा है वो भी अपने पापा को याद करके उसके भी आंख से आंसू नहीं रुक रहा। मेरे मासूम बेटे के सिर से पिता का साया सलामत रहे ये एक मां और पत्नी की नक्सलियों से फ रियाद है।

दोनों के मोबाइल मिले बंद

गुरुवार दोपहर 1 बजे इंजीनियर व भृत्य कि लापता होने के बाद से दोनों का मोबाइल बंद बताया जा रहा था। बीजापुर कोतवाली प्रभारी शशिकांत भारतद्वाज ने बताया कि गुरुवार की दोपहर से लेकर अब तक थाने में विभागीय या परिजनों की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट व सूचना नहीं दी गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed