BREAKING: नक्सलियों ने जनअदालत में कहा था… अपहृत जवान का शव गंगालूर के पुलशुम में फेका…

BREAKING: नक्सलियों ने जनअदालत में कहा था… अपहृत जवान का शव गंगालूर के पुलशुम में फेका…

Naxalites had said in public court, the body of the kidnapped soldier was dumped at Pulsum in Gangalore,

soldier kidnapped

soldier kidnapped: निर्मम हत्या, 21 अप्रैल को मेले से किया था जवान का अपहरण

राजेश झाड़ी

बीजापुर /नवप्रदेश। soldier kidnapped: नक्सलियों ने जवान की हत्या कर जवान का शव गंगालूर के पुलशुम पारा में लाकर फेंक दिया। मानसिक संतुलन सही नहीं रहने के कारण जवान बीजापुर से पहुँचा था अपने गृहग्राम पालनार।

21 अप्रैल को पालनार मेले से अपहरण किया था। परिजन ने भी मीडिया के माध्य्म से लगाई थी नक्सलियों से रिहा करने की गुहार। आज अगवा जवान की नक्सलियों ने की निर्मम हत्या कर दी।

मिली जानकारी (soldier kidnapped) के अनुसार जवान मुरली ताती के दो छोटे-छोटे बच्चें है, जवान ताती की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल। अपहरण जवान मुरली ताती के संबंध में नक्सलियो ने जारी किया था कल पर्चा जारी।

मुरली ताती को जनअदालत में सजा के तौर पर हत्या करने की बातें है लिखी थी पर्चे में। पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी ने जारी किया पर्चा। गंगालूर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला। जिले के एएसपी पंकज शुक्ला ने की घटना की पुष्टि।

BIG BREAKING: नक्सलियों ने बीच जंगल में रोकी पैसेंजर ट्रेन, एक इंजन और बोगी को… यात्रियों को दिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *