नक्सलियों की खीझ.. मुखबिरी के शक में पीट-पीट कर ली ग्रामीण की जान

नक्सलियों की खीझ.. मुखबिरी के शक में पीट-पीट कर ली ग्रामीण की जान

Bastar division Narayanpur Naxalite incident informant suspicion rural murder

Bastar division Narayanpur Naxalite incident informant suspicion rural murder

ओरछा थाना क्षेत्र की घटना में ग्रामीण पर आरोप लगाया कि इलाके में उनके साथियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को दी थी

नारायणपुर/नवप्रदेश। Bastar division Narayanpur Naxalite incident informant suspicion rural murder: सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से माओवादियों की कमर टूट रही है, इसलिए उनमें खीझ पैदा हो गई है। गुस्से में वे अब ग्रामीणों को सजा देने लगे हैं। इसी के तहत एक और मामला सामने आया है। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी के शक में एक युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला।

माओवादियों ने ग्रामीण पर आरोप लगाया कि इलाके में उनके (Bastar division Narayanpur Naxalite incident informant suspicion rural murder) साथियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को दी थी। महीने भर पहले फोर्स घुसी और 6 नक्सलियों को मार डाला था। इसी को लेकर वे गुस्से में हैं। जानकारी के मुताबिक, अबूझमाड़ की थुलथुली पंचायत का रहने वाला चैतूराम मंडावी किसी काम से गांव से बाहर गया हुआ था। गुरुवार देर रात नक्सलियों ने उसे गांव के ही बाहर से अगवा कर लिया।

बताया जा रहा है कि इसके बाद उसे जंगल की तरफ ले गए। (Bastar division Narayanpur Naxalite incident informant suspicion rural murder) जहां पहले उसकी बेदम पिटाई की गई, फिर उसे मार डाला गया। मौके से नक्सलियों के पर्चे भी मिले हैं जिसमें लिखा गया है कि पुलिस की मुखबिरी करने के शक में मौत की सजा दी है। परिजनों और गांव वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच की जा रही है। इलाके में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *