Naxalite Killing : अपहरण के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

Naxalite Killing : अपहरण के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

Naxalite Killing: After kidnapping, Naxalite killed the villager by slitting his throat.

Naxalite Killing

बीजापुर/नवप्रदेश। Naxalite Killing : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण का अपहरण कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेली गांव के करीब 35 वर्षीय बामन पोयाम के घर रविवार देर रात 6 से 8 नक्सली पहुंचे,जहां से उसे अगवा कर लिया गया। घर से करीब 5 किमी दूर कुटरू-बेदरे मार्ग पर ले जाकर सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया। हत्या किये जाने के बाद शव को जंगल के रास्ते में फेंक दिया गया था। ग्रामीणों की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से पोयाम का शव बरामद किया।

एसपी कमल लोचन कश्यप ने बताया कि रविवार रात हथियारबंद नक्सलियों (Naxalite Killing) ने पोयाम का अपहरण कर लिया था। बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या के बाद शव को जंगल के करीब फेंक दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण की हत्या के कारणों की पतासाजी की जा रही है। अब तक ग्रामीणों से पूछताछ में भी कोई सुराग नहीं मिला।

एसपी कमल लोचन कश्यप ने बताया कि मृतक पोयाम का रविवार रात हथियारबंद माओवादियों ने अपहरण कर लिया था। बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव को जंगल के पास फेंक दिया। उन्होंने कहा कि पोयाम की हत्या (Naxalite Killing) के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अभी तक ग्रामीणों से पूछताछ में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और हमलावर नक्सलियों की तलाश की जा रही है।

बीजापुर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद पोयाम के शव को परिजनों को सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बीते वर्ष अलग-अलग घटनाओं में करीब 30 लोगों की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। नक्सलियों ने ग्रामीणों पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था। हालांकि, रविवार को की गई हत्या की जिम्मेदारी किसी नक्सली समूह ने नहीं ली है। लेकिन पुलिस का शक DVC मेंबर पर है। पुलिस ने इसकी तलाश शुरू कर दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *