Naxalite Encounter : मुठभेड़ में मारा गया 3 लाख का ईनामी नक्सली, 1 जवान घायल
बीजापुर/नवप्रदेश। Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। मारे गए माओवादी की पहचान रितेश पुनेम के रूप में हुई है। वह सैंड्रा लोकल ऑब्जर्वेशन स्क्वॉड (LOS) का डिप्टी कमांडर था और उस पर 3 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ में घायल हुए डीआरजी जवान रामलू हेमला को गोली लगी है, उन्हें जिला अस्पताल लाया जा रहा है। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी (Naxalite Encounter) के मुताबिक, बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों का कैका और मोसला के जंगल में जमावड़ा है। इसके बाद DRG और CRPF 222 बटालियन की संयुक्त टीम को गुरुवार देर रात मौके के लिए रवाना किया गया था। रात में जवानों ने इलाके को घेर लिया था। सुबह होने पर जवान संभल पाते, इससे पहले ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों ने नक्सलियों को दिया मुंहतोड़ जवाब
DRG और CRPF के जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में नक्सली रितेश पुनेम को जवानों ने ढेर कर दिया। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। मौके से जवानों ने मारे गए नक्सली (Naxalite Encounter) का शव बरामद कर लिया है। साथ ही एक 315 बोर रायफल, 303 का 5 जिंदा राउंड, कॉर्डेक्स वायर, टिफिन बम, फटाखा, पिट्ठू समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुई है।