Naxalite Big Breaking…एरिया कमांडर मधु चेरला सहित 5 नक्सलियों की मौत…

New Order
ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे SP सुनील दत्त ने की मुठभेड़ की पुष्टि
बीजापुर, 27 दिसंबर। Naxalite Big Breaking : तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों और तेलंगाना ग्रेहाउंड के जवानों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में एरिया कमांडर मधु चेरला के साथ 6 नक्सली मारे गए हैं। इनमें चार महिला और दो पुरुष माओवादियों के शवों कोबभद्राचलम ले जाया जा रहा है।
ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे तेलंगाना के कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि घने जंगलों में अभी भी जवानों का अभियान जारी है।