Naxal Terror Funding Issue : MP संतोष पांडेय और HM शर्मा को Ex CM भूपेश ने कहा पिताजी के पास चले जाएं...

Naxal Terror Funding Issue : MP संतोष पांडेय और HM शर्मा को Ex CM भूपेश ने कहा पिताजी के पास चले जाएं…

Politics in CG on Naxal terror funding issue :

Politics in CG on Naxal terror funding issue :

बीजेपी नेताओं ने कहा था आरोपी भूपेश बघेल के पिता का प्रतिनिधि, भूपेश ने कहा सवाल करना है तो बीजेपी सांसद और नेता स्वर्गवासी पिता जी के पास चले जाएं

रायपुर/नवप्रदेश। Naxal Terror Funding Issue : MP संतोष पांडेय और HM शर्मा को Ex CM भूपेश ने कहा संतोष पाण्डेय जी पिताजी के पास चले जाएं और उनसे वहीं सवाल कर लें। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में नक्सलियों के लिए वसूली करने वाले रेकेट के खुलासे के बाद सियासत गरमाने लगी है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने अब इस पर बड़ी बात कही है। बता दें कि शनिवार को राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बीच आरोप-प्रत्यारोपों के बाद इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी यही गंभीर आरोप लगाया था।

उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री शर्मा ने कहा है कि, साफ हो गया है कि विवेक सिंह नाम का जो व्यक्ति इस मामले में पकड़े गए हैं, वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता के प्रतिनिधि रहे हैं। बीजेपी के दोनों ही वरिष्ठ सांसद और उपमुख्यमंत्री को पूर्व CM भूपेश बघेल ने तल्ख़ जवाब दिया है। उन्होंने तीखे लहजे में कहा है कि संतोष पाण्डेय जी सम्वत जिन्हें भी जानना है वो उनके स्वर्गवासी पिताजी के पास चले जाएं और उनसे वहीं सवाल कर लें।

बघेल अपनी बात प्रमाणित करें : शर्मा

वहीं शनिवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए आरोप पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- दस्तावेजी प्रमाण हैं, हम उसकी बात कर रहे हैं। आरोप का कोई प्रमाण थोड़ी ना है, उन्हें अपनी बात को प्रमाणित करना चाहिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *