BIG BREAKING : बंदी जवान को छोडऩे के लिए नक्सलियों ने रखी ये शर्त, 4…
Naxal press note on bijapur encounter : दंडकारण्य जोनल कमेटी की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति
सुकमा/नवप्रदेश। नक्सलियों (Naxal press note on bijapur encounter) ने बीजापुर के तर्रेम मुठभेड़ के बाद बंदी बनाए गए जवान को छोडऩे के लिए शर्त रखी है। नक्सलियों ने प्रेस रिलीज जारी कर अपनी बात रखी है।
दंडकारण्य जोनल कमेटी की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार बंदी जवान को छुड़ाने के लिए पहले मध्यस्थों का ऐलान करें तब वे जवान को छोड़ देंगे। प्रेस नोट में हमले में 14 हथियार व 2000 से ज्यादा कारतूस जब्त करने की बात भी कही गई है।
4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि भी की :
साथ ही चार नक्सलियों (naxal press note on bijapur encounter) के मारे जाने की पुष्टि भी की है। नक्सलियों ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति खेद भी प्रकट किया है। गौरतलब है शनिवार 3 मार्च को बीजापुर केे तर्रेम इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए थे, जबकि जम्मू निवासी कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मनहास नक्सलियोंं के कब्जे में हैं।