BIG BREAKING : नक्सलियों की मदद मामले में फरार ठेकेदार वरुण जैन पकड़ाया

naxal help contractor varun jain arrested
राजनंदगांव में पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजनंदगांव/नवप्रदेश। नक्सलियों (naxal) की मदद (help) मामले में आरोपी बड़े ठेकेदार (contractor) वरुण जैन (varun jain) को राजनांदगांव पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार (arrest) कर लिया।
वरुण नक्सल क्षेत्र में काम किया करता था। ज्ञात हो कि कांकेर पुलिस द्वारा पिछले कुछ माह से नक्सलियों (naxal) को मदद (help) करने व सामान पहुंचाने के कई आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) कर चुकी है, जिसमें राजनांदगांव से भी लगभग 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे।
जिसके पश्चात एक ठेकेदार (contractor) नाम वरुण जैन (varun jain) का भी आया था जो कि फरार चल रहा था। आरोपी वरुण जैन की गिरफ्तारी के लिए कांकेर पुलिस ने 10000 का इनाम रखा था। घटना की जानकारी देते हुए सीएसपी मणिशंकर चंद्र ने बताया कि कांकेर पुलिस के फरार इनामी आरोपी वरुण जैन को मुखबिर की सूचना पर राजनंदगांव से गिरफ्तार किया गया है।