Naxal Encounter : ढोलकाल मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर,हथियार बरामद…. |

Naxal Encounter : ढोलकाल मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर,हथियार बरामद….

Naxal Encounter: 3 Naxalites killed in Dholkal encounter, arms recovered.

Naxal Encounter

एसपी अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि

दंतेवाड़ा/नवप्रदेश। Naxal Encounter : नक्सलियों को दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। दंतेवाड़ा जिले के फरसपाल थानाक्षेत्र के ढोलकाल की पहाड़ियों में देर शाम दंतेवाड़ा से निकली डीआरजी और भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 3 ईनामी नक्सलियों को डीआरजी जवानों ने मार गिराया है, जिनसे पास से हथियार भी बरामद हुए है।

दरअसल 30 से 40 नक्सली फरसपाल और ढोलकाल पहाड़ियों के नीचे नक्सली लीडर भैरमगढ़ एरिया कमेटी एलओएस शंकर कारम,बलदेव के नेतृव में फूलगट्टा क्षेत्र में जमावड़ा लगाकर बड़ी घटना (Naxal Encounter) को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस को सुचना मिलते ही पार्टी को रवाना किया गया। जैसे ही डीआरजी की टीम मौके पर पहुंची उसी समय नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। डीआरजी जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की,जो करीब आधे घंटे तक चली। इस दौरान सुरक्षाबल को नक्सलियों पर हावी होते देख माओवादी जंगल के रस्ते भाग खड़े हुए।

ईनामी नक्सली ढेर

दोनों ओर से चली गोलीबारी थमने के बाद डीआरजी जवानों ने शिनाख्ती की। इस दौरान जवानों को मौके में मारे गये (Naxal Encounter) नक्सलियों के शव मिले। जिसकी शिनाख्त बिरजू केकम (मिलिशिया प्लाटून कमांडर) 1 लाख का ईनामी, जग्गू मिलिशिया वाइस प्रसीडेंट और अजय मिलिशिया प्लाटून मेम्बर के रूप में हुई है। सभी भैरमगढ़ एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 13 में सक्रिय नक्सली थे। इसके साथ ही घटना स्थल से 3 देशी बन्दूक, 5 पिठ्ठू, 3 किलो वजनी बम, के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है।

Naxal Encounter: 3 Naxalites killed in Dholkal encounter, arms recovered.
Naxal Encounter

बड़े हमले के फ़िराक में थे नक्सली-पल्लव

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली (Naxal Encounter) फरसपाल में प्रोटेक्टिव कांग्रेसी नेताओ पर हमला, रेलवे ट्रेक उखाड़कर सिविल ट्रेन गिराने जैसी बड़ी वारदात रचने की साजिश में थे।

एसपी ने कहा कि ये बड़ी सफलता है। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि फरसपाल और फूलगट्टा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मिलिशिया प्लाटून और भैरमगढ़ एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर13 के एरिया सदस्य इस इलाके में जमा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में है। बेचापाल कैम्प, फरसपाल में प्रोटेक्टिव, और रेलवे ट्रैक पर वाकी टॉकी लूटना, सिविल ट्रेन गिराकर हमला करने की फ़िराक में नक्सली थे। डीआरजी की टीम जब नक्सलियों के ठिकाने में पहुँची तो 30से40 नक्सलियों की मौजूदगी थी। जिसमे भैरमगढ़ एलोएस कमांडर शंकर कारम, बलदेव एरिया कमेटी सदस्य शामिल थे। नक्सलियों ने जवानों को देखकर जबरदस्त फायरिंग की जवानों ने भी जबावी कार्यवाही में आधे घण्टे तक लगातार दोनों तरफ से गोलीबारी चली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *