Naxal Couple Arrested : रायपुर में नक्सल कनेक्शन का पर्दाफाश…माओवादी संगठन से जुड़े पति-पत्नी गिरफ्तार…

Naxal Couple Arrested
Naxal Couple Arrested : राजधानी रायपुर में पुलिस और नक्सल विरोधी दस्ता (DVCM टीम) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माओवादी संगठन से जुड़े एक दंपति को गिरफ्तार किया है। दोनों यहां फर्जी पहचान के सहारे रह रहे थे और गुप्त रूप से संगठन से संपर्क बनाए हुए थे।
फर्जी आईडी पर रह रहे थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपी दंपति की पहचान जग्गू और कमला के रूप में हुई है। दोनों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर शहर में डेरा डाल रखा था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वे लंबे समय से माओवादी (Naxal Couple Arrested) गतिविधियों से जुड़े हुए थे और संगठन के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
पूछताछ में खुल सकते हैं राज
फिलहाल DVCM टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं, जिनसे माओवादी नेटवर्क और गहराई से उजागर हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से प्रदेश में सक्रिय माओवादियों (Naxal Couple Arrested) की रणनीति और शहरों में उनकी मौजूदगी को लेकर बड़े खुलासे होंगे।
पुलिस की सतर्कता से मिली सफलता
राजधानी में इस तरह की गिरफ्तारी को पुलिस की सतर्कता और नक्सल विरोधी (Naxal Couple Arrested) दस्ते की सक्रियता का नतीजा माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि संगठन से जुड़े लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।