Navratri Free Bus Service : माँ बम्लेश्वरी के भक्तों के लिए तोहफ़ा, डोंगरगढ़ तक चलेगी मुफ्त बस सेवा

Navratri Free Bus Service
Navratri Free Bus Service : रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर शहर के आकाशवाणी चौक स्थित माँ काली मंदिर से डोंगरगढ़ तक नि:शुल्क बस सेवा (Navratri Free Bus Service) का शुभारंभ किया। यह सेवा उन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है जो माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करना चाहते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कालीमाता सेवा समिति की पहल की सराहना करते हुए समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने माँ काली और माँ बम्लेश्वरी से छत्तीसगढ़ में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
माँ काली सेवा समिति द्वारा शुरू की गई यह नि:शुल्क बस सेवा पूरे नवरात्र पर्व (Navratri Free Bus Service) के दौरान नौ दिनों तक चलेगी। प्रतिदिन चार बसें श्रद्धालुओं को रायपुर से डोंगरगढ़ तक लेकर जाएँगी और दर्शन उपरांत वापस रायपुर लौटाएँगी। मुख्यमंत्री ने आज हरी झंडी दिखाकर लगभग 200 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना किया।
बसों को रवाना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कालीमाता सेवा समिति पिछले दस वर्षों से नवरात्र में नि:शुल्क बस (Navratri Free Bus Service) उपलब्ध करा रही है। यह न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकजुटता का भी परिचायक है। उन्होंने कहा कि देवी मंदिरों में दर्शन की इच्छा हर भक्त के मन में रहती है, लेकिन कई बार दूरी और साधन के कारण लोग पीछे रह जाते हैं। इस बस सेवा से भक्तों का सपना पूरा होगा और माँ बम्लेश्वरी के दरबार तक पहुँचना सहज हो गया है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए बेहद उपयोगी है। इससे आस्था के साथ-साथ सेवा और सहयोग की भावना को भी बल मिलता है। उन्होंने उल्लेख किया कि हाल ही में राजिम से रायपुर तक मेमू ट्रेन (Navratri Free Bus Service) शुरू की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को और सुविधा मिलेगी। उन्होंने समिति से जुड़े चंद सुंदरानी, दीपक भारद्वाज और अन्य पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि समिति को एक बस कवर्धा से डोंगरगढ़ तक भी चलानी चाहिए। वहीं कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर महापौर मीनल चौबे, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और नागरिक मौजूद रहे। (Navratri Free Bus Service)